logo

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य व बाल दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य व बाल दिवस के अवसर पर नालसा के संरक्षण व झालसा सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वाधान में आज दिनांक 14 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई।

यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर, गढ़वा से व्यवहार न्यायालय, गढ़वा होते हुए शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों तक गई। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश्वर मणि ने प्रभात फेरी में शामिल हुए विभिन्न स्कूली बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में दिनांक 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जा रहा है। आज इस कार्यक्रम का समापन दिवस है।

2 अक्टूबर को भी इसी प्रकार से एक प्रभात फेरी निकाली गई थी और आज भी प्रभात फेरी में न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्कूली बच्चों ने पदयात्रा की।

इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कानून की, पदाधिकारियों की तथा हर न्याय देने वाले व्यक्ति की पहुंच हो चाहे वह न्यायिक अधिकारी हो अथवा प्रशासनिक अधिकारी। 

उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों के ग्रामीणों तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। आज के प्रभात फेरी में शामिल बच्चे भी अपने घर तथा आसपास के लोगों को जागरुक करने का एक बहुत अच्छा स्रोत है।

उपायुक्त ने लोगों से अपने कानूनी तथा अन्य प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए बेझिझक जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला प्रशासन से संपर्क करने की अपील की।

उक्त अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा उपायुक्त के द्वारा स्कूली बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके बीच टॉफी, चॉकलेट व बिस्किट  वितरित किया गया।

मौके पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश्वर मणि और उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम, सचिव डालसा श्री संदीप निशित बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकरी गढ़वा श्री साकेत कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला खेल पदाधिकारी, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मी व विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे।

23
14655 views
  
7 shares