logo

सरस्वती शिशु मंदिर देवली में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया

 पोलाय कला(शाजापुर)।  सरस्वती शिशु मंदिर देवली में आचार्य परिवार ने बाल दिवस धूमधाम से मनाया। बच्चों को आचार्य परिवार ने अलग-अलग गतिविधियां कराई जिसमें बच्चों को कबड्डी,शेर बकरी,विचित्र छू तथा बालिकाओं द्वारा विद्यालय में आंखों पर पट्टी बांधकर एक दूसरे को छू ना कई ऐसी अन्य गतिविधियां कराई गई।

प्रधानाचार्य कमल सिंह वर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री वर्मा द्वारा बाल दिवस पर चाचा नेहरू के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी से बच्चों को अवगत कराया।

भारत के पहले प्रधानमंत्री हुए जवाहरलाल नेहरू जिनका जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम और लगाव था बच्चे उन्हें  चाचानेहरू कह कर पुकारते थे।

उसके पश्चात बच्चों ने अपनी ओर से मधुर आवाज में सुंदर गीत की प्रस्तुति कर वातावरण को मनमोहक बना दिया इसके बाद आचार्य परिवार ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को स्वल्पाहार करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।

11
14695 views
  
15 shares