logo

आम आदमी की आवाज बुलंद करने के लिए पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होकर करने जा रहे थे सीएम चन्नी के आवास का घेराव

 
फाजिल्का।  आम आदमी पार्टी पंजाब के विधायकों और वर्करों द्वारा शनिवार को बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर का घेराव करने की रणनीति बनाई गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों और वर्करों को पंजाब के एमएलए होस्टल के बाहर ही रोक लिया गया। 


इस दौरान पुलिस द्वारा आप विधायकों व वर्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। हलका फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के नेता व यूथ विंग पंजाब के उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सवना भी अपने साथियों के साथ रोष प्रदर्शन में शामिल हुए जहां विधायकों व आप नेताओं के साथ सवना भी गिरफ्तार कर लिए गए।

उन्हें सभी नेताओं और वर्करों के साथ सेक्टर 3 के पुलिस थाने ले जाया गया। इस मौके आप नेता सवना ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के हर परिवार के साथ घर घर नौकरी देने का वादा किया था। 

7
14665 views