logo

एबीवीपी धौलपुर ने सौपा 11सूत्रीय मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर पीजी कॉलेज प्राचार्य एस के जैन को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में जिला संयोजक नितिन कुशवाह ने  बताया की पीजी कॉलेज धौलपुर जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमें सबसे ज्यादा छात्र -छात्राएं पढ़ रहे हैं कॉलेज परिसर में मुख्य द्वार का गेट नहीं होने के कारण महाविद्यालय में रोज आवारा पशु घूमते हैं l महाविद्यालय के खेल मैदान की साफ सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है l कॉलेज में रेगुलर, नॉन कॉलेज दोनों प्रकार के छात्राओं से वाहन रखने हेतु अवैध वसूली की जा रही है।

महाविद्यालय में पीने का पानी की कोई सुविधा नहीं है,सुविधाओं के नाम पर भी सुविधा घर गंदे टूटे और जर्जर अवस्था में है l कॉलेज की कैंटीन पिछले काफी समय से बंद हैै। जिसके चलते खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं lकॉलेज के कैमरे खराब ,बंद पड़े हुए हैं lसाफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है।नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह ने कहा है कि कॉलेज की पुस्तकालय में पुस्तकें कई वर्षों से पुरानी पुस्तकें उपलब्ध हैं नई पुस्तकों के नाम पर पुस्तकालय में उनकी संख्या बहुत कम है और पुस्तकालय के अंदर वाचनालय व्यवस्था नहीं है lकॉलेज में काफी समय से चल रहे निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर ठेकेदारों के द्वारा उसकी गुणवत्ता के अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है जो निर्माण कार्य हो चुका है उसमें भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है l

कॉलेज में नियमित कक्षाएं व सभी विभाग भी बंद पड़े हैं l जिसके कारण छात्र परेशान हैं उक्त सभी बिंदु पीजी कॉलेज में उचित प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।बिधार्थी परिषद ने चेतावनी दी है अगर सात दिन में कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी विषयों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो परिषद उग्र आंदोलन करेगा l इस अवसर पर अक्षय चौधरी, राहुल बघेला,राजेश कुशवाह, मनोज कुमार,नाहरसिंह मथुरिया आदि मौजूद रहे l

0
14666 views