logo

अरुण वाधवा का सीएम चन्नी को न्यौता, रेत की अवैध माइनिंग देखनी है तो फाजिल्का आइये

 फाजिल्का। पंजाब  के नए मुख्यमंंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने के लिए लाख कोशिशें कर लें, लेकिन जनता 2022 के चुनावों में कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोक ही देगी। उक्त उद्गार आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अरुण वाधवा ने व्यक्त किए। 

श्री वाधवा ने सीएम चन्नी द्वारा मंगलवार को रेत के सरकारी रेट फिक्स करने पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पंजाब में रेत के सरकारी रेट तो कांग्रेस की सरकार में ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने भी तय किए थे और तब पंजाब में रेत का सरकारी रेट करीब 9 रुपए प्रति फुट तय किया गया था। लेकिन जनता को उसका कोई फायदा नहीं हुआ और फाजिल्का सहित पूरे पंजाब में अवैध माइनिंग लगातार चलती रही और जनता परेशान होती रही लेकिन कांग्रेस सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

अब चन्नी सरकार ने भी दोबारा रेत के रेटों पर नया दांव खेलते हुए जनता को भरमाने की कोशिश की है जिसमें वो कामयाब नहीं होंगे। 

0
14671 views