logo

दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर, ट्रक आरजे 14जीएच3119 के चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

किशनगंज। जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कुमिया चौक के समीप एनएच 327 ई पर दो ट्रक आरजे 14जीएच3119 और यूपी 52एफ8130की आमने-सामने टक्कर होने से बड़ा हादसा हुआ है। 

एक ट्रक आरजे 14जीएच3119 के उड़े परखच्चे , दूसरी ट्रक यूपी 52एफ8130जा गिरी सड़क के नीचे। इस दर्दनाक दुर्घटना की खबर मिलते ही पौआखाली थाना के एएसआई संजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक आरजे 14जीएच3119के ड्राइवर केबिन में फंसे चालक को जद्दोजहद का सामना करते हुए केविन के कई हिस्सों को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला ,चालक को बाहर निकालने में तकरीबन 40 मिनट का समय लगा, खून से लथपथ ट्रक चालक को एएसआई संजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ आनन-फानन में घायल चालक को लेकर पीएचसी अस्पताल पौआखाली में प्राथमिक इलाज हेतु भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर किया गया, परंतु किशनगंज में इलाज के दौरान घायल ट्रक चालक की मौत हो गई।दूसरे ट्रक यूपी 52एफ8130जिसमे मक्का की बोड़ी लदी थी, उसके ट्रक चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है। मौके पर बाद में गंधर्व थाना पुलिस भी पहुंची और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इससे पूर्व भी कई बार पौआखाली थाने के एएसआई संजय कुमार यादव ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करा कर देवदूत साबित हुए थे, इस बार भी घायल को बचाने के लिए उचित प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य से ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस सराहनीय कार्य के लिए एएसआई संजय कुमार यादव की लोग तारीफ कर रहे हैं और उन्हें दुआएं भी दे रहे हैं।


1
14678 views
  
1 shares