logo

मऊ : सीएससी से होगा ओलंपियाड में पंजीकरण

मऊ। केंद्रीय बिद्यालय मऊ सीएससी एसपीवी के द्वारा सीएससी ओलंपियाड में द्वितीय स्थान प्राप्त के छात्र सचिन गुप्ता को पुरस्कार वितरित किया गया और विद्यालय के छात्रों को ओलंपियाड की उपलब्धियां बताई गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रंजीत कुमार त्रिपाठी जी, CSC राज्य मुख्यालय से श्री अजय चौबे सीएससी राज्य परियोजना प्रमुख श्री कौशलेंद्र राय जी सि.यस.सी जिला प्रबंधक पंकज यादव जिला सम्व्यंक सुधीर कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री विनोद राम भद्री कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रदेश में अच्छा स्थान पाने वाले बच्चे होंगे पुरस्कृत।

अब तक जिले में 150 से अधिक बच्चो ने कराया पंजीकरण।

स्कूल के लिये है बल्कि पंजीकरण सुविधा फीस में होगी छूट

सीएससी केंद्र से होगा 150 रूपये में पंजीकरण गांव के होनहार को अब मिलेगा मौका होगा उनकी शैक्षिक योग्यता का विस्तार ओलंपियाड लेकर आया है। छात्रों में बौद्धिक स्तर विस्तार के लिए इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब हिंदी मीडियम के छात्र भी शामिल हो पाएंगे।

इस ओलंपियाड के माध्यम से बच्चे घरों से ही ऑनलाइन माध्यम से तैयारी कर सकते हैं जिसके लिए उनको निकट के सीएससी केंद्र से अपना पंजीकरण कराना होगा या अगर कोई शैक्षिक संस्थान अपने विद्यालय के छात्रों का इस योजना में पंजीकरण कराना चाहते हैं तो वो बल्क में सीएससी के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है ये ओलंपियाड क्लास 3 से 12 वी तक के बच्चो का कई विषयों में पंजीकरण किया जा सकता है,एग्जाम में अच्छे नंबर पाने वाले बच्चो को पुरस्कार भी दिए जायेगे साथ ही स्कूल के लिये भी उपहार है सीएससी के माध्यम से ये पहला ऐसा ओलंपियाड है जिसमे हिंदी मीडियम के बच्चो को शामिल किया जा रहा है अभी तक होने वाले ओलंपियाड केवल सीबीएससी माध्यम के बच्चो के लिए आयोजित किये जाते थे अब तक जिले में 150 से अधिक बच्चो ने अपना पंजीकरण कराया है पंजीकरण के बाद बच्चो को एक यूजर आई डी प्रदान किया जाएगा जिस से बच्चा अपना मॉक टेस्ट और तैयारी कर सकता है बाद में एग्जाम दे सकता है एग्जाम में पास होने वाले बच्चो को पुरस्कार भी दिए जायेंगे सीएससी के माध्यम से आयोजित होने वाले इस ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य है बच्चो में बौद्धिक स्तर का विकास करना है ताकि बच्चे आने वाले एग्जाम या कॉम्पटीशन के लिए तैयार हो सके इसमें क्लास 3 से 12 तक के बच्चो को जोड़ा जा रहा है जिस से बच्चो में प्रति स्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा *स्कूलों के लिए विशेष प्रबंध* सीएससी के माध्यम से आयोजित होने वाले इस ओलंपियाड में स्कूलों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है सभी स्कूल के प्रबंधक अपने बच्चो को इस से जोड़ने के लिए एक्सेल में बच्चो की सूची बना कर भेज सकते है और प्रति बच्चो कि फीस सीएससी एकेडमी के खाते में भेज कर उनका आई डी बनवा सकते है बच्चो के बल्क पंजीकरण के लिये 9564776794 पर संपर्क कर सकते है *पंजीकरण के लिए क्या है जरूरी* इस मे पंजीकरण के लिए बच्चे का नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि,क्लास,मोबाइल नंबर,ईमेल आई डी और स्कूल का नाम देना होगा जिस से पंजीकरण के बाद बच्चे के ईमेल पर आई डी प्राप्त होगा।

जिला प्रबंधक अजीत राय ने बताया कि ये पहला मौका है कि जब हिंदी मीडियम के बच्चो को इस से जोड़ा जा रहा है ताकि उनके बौद्धिक स्तर में विकास किया जा सके साथ है अच्छे नंबर पाने वाले बच्चो को पुरस्कार भी दिया जायेगा।

0
14672 views