logo

धरना स्थल पर ही मनाया भैया दूज का त्यौहार

आगरा। गांव धनौली में विगत 26 दिन से जलभराव को लेकर के धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें कि ग्रामवासी धरना स्थल पर ही समस्त त्यौहार मनाने को आतुर है।

ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक हम इसी प्रकार से जो भी त्यौहार हो हम ही धरना स्थल पर ही मनाएंगे।

आज धरना स्थल पर समाजसेवी सावित्री चाहर ने चौकी प्रभारी अनुज सिरोही जी को तिलक कर भैया दूज का त्यौहार मनाया।

वह कई अन्य भाइयों को भी तिलक किया उन्होंने अपने घर में भैया दूज का त्यौहार ना मना करके यही धरना स्थल पर भैया दूज का त्योहार मनाया।

सबसे मुख्य बात यह है कि शासन-प्रशासन इनकी मांगों को कब तक पूरा करता है।

15
14686 views