logo

जर्जर स्थिति में मालिनगांव पंचायत भवन

किशनगंज। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत में दशको पूर्व बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान मुखिया दरप लाल सिंह एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि केवल पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी को ही पंचायत भवन आते है, आम ग्रामीणों के नजर में इस पंचायत भवन की इतनी ही उपयोगिता है।

उसके बाद कभी भी पंचायत भवन नहीं खोला जाता है, जिसके कारण पंचायत भवन खंडहर स्तिथि में पहुंच गया है।

समाचार प्रेषण के दिन बुधवार को भी दिन के 11 बजे पंचायत भवन में ताला लगा हुआ मिला।पंचायत भवन की दीवारों में पौधे निकल आए हैं एवं पंचायत भवन की चारदीवारी आगे से पूरी तरह से टूट गई है।इस संबंध में मालिन गांव पंचायत के निवर्तमान मुखिया दरपलाल सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कई दशक पूर्व इस पंचायत भवन का निर्माण हुआ था,जिसका उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान जीर्णोद्धार भी कराया था लेकिन,भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए अब उसे उपयोग में लाना बंद कर दिया गया है।

नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई उपरांत प्रस्ताव प्रखंड मुख्यालय ठाकुरगंज को दिया गया है।।

6
14690 views
  
10 shares