logo

यूरिया के साथ एनपीके लेने को किसान वाध्य, बगैर एनपीके के नहीं दे रहे दुकान दार यूरिया

बनखेड़ी (होशंगाबाद)। बनखेड़ी के रासायनिक खाद दुकान संचालको द्वारा किसानों के साथ खुली लूट मचा कर रखी गई है, दुकानदारों द्वारा बगैर एनपीके की यूरिया देने से साफ इंकार किया जा रहा है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है, इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इन लुटेरे दुकानदारों पर अभी तक किसी प्रकार की कोई जांच की गई और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई ।

आलम यह है कि अल्प समय के पश्चात किसानों द्वारा गेहूं बुवाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा इसके पूर्व किसान अपनी सुविधा के लिए अभी से खाद का स्टाफ करने में लगा हुआ है। इसी का फायदा उठाकर दुकानदार मनमाने दाम पर यूरिया एवं एनपीके बेच रहे हैं और यदि कोई किसान सिर्फ यूरिया लेना चाहता है तो उसे यूरिया देने से दुकानदारों द्वारा साफ इनकार किया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्रीय किसान को काफी परेशान देखे जा सकते हैं ।

सोशल मीडिया इस विषय का विरोध भी हो रहा है इसके बावजूद भी कृषि विभाग एवं प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, दुकानों पर यूरिया के साथ एनपीके शर्त के कारण एमपी एग्रो पर काफी भीड़ देखी जा सकती है,।

बनखेड़ी के रासायनिक खाद दुकान संचालको आखिर किसकी क्षत्र छाया में कर रहे अवैध विक्रय किससे से जुड़े होने के कारण ना तो इन पर कोई कार्रवाई होती है ना ही उनकी कभी जांच होती है, इसके कारण दुकानदारों की मनमानी हमेशा चलती है जिससे क्षेत्र की किसान हमेशा परेशान होते है और अभी भी हो रहे हैं।

21
14656 views
  
4 shares