logo

जलभराव की समस्या को शासन के द्वारा अनदेखी करने पर ग्रामवासियो ने किया समाधि का एलान

आगरा। थाना मलपुरा के ग्राम धनौली में लगातार विगत 19 दिनों से धरना चल रहा है आज धरने का 20 वा दिन है। वही शासन प्रशासन के द्वारा जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेकर अनदेखी करने का ग्राम वासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं।

इसी से रोष कर ग्राम वासियों ने समाधि का ऐलान किया समाधि लेने के लिए किसान नेता सावित्री चाहर ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम समाधि में ही बैठे रहेंगे।

ग्राम वासियों का कहना है कि हमने जिलाधिकारी  को 15 बार प्रार्थना पत्र दिया तथा मण्डल आयुक्त  को चार बार प्रार्थना पत्र दिया इसके अलावा प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के जज को, हाई कोर्ट के जज को, मुख्यमंत्री को, मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी को तथा अन्य गणमान्य और कुछ लोगों को पत्र के माध्यम से इस जलभराव की समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है

6
14682 views