logo

दीवाली पर नगर कौंसिल ने तिरंगा एलईडी लाइट से सजाए बाजार

फ़िरोज़पुर। दीवाली पर नगर कौंसिल ने तिरंगा एलईडी लाइट से सजाए बाजार। नारंगी, सफेद व हरी एलईडी लाइट लपेटकर खंभों को किया आकर्षक रूप प्रदान फाजिल्ल्का नगर कौंसिल की ओर से जहां एक तरफ सोडियम लाइट की जगह पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं और दीवाली तक सभी प्रमुख बाजारों में एलईडी लाइट लगाने की बात कही है, वहीं दीवाली की सजावट के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों में भी एलईडी लडिय़ों की सजावट की जा रही है। उसमें भी खास बात ये है कि राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए खंभों पर लपेटी जा रही एलईडी लाइट वाली लडिय़ों का रंग देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे जैसा रखा गया है। बता दें कि फाजिल्का के नगर कौंसिल मार्ग जोकि शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन तक है, पर तिरंगे रंग वाली एलईडी स्ट्रिप लपेटी गई है। इस स्ट्रिप से पूरा मार्ग तिरंगामय हो गया है जिससे उत्सव माहौल की खुशियों को और चार चांद लगे नजर आने लगे हैं। शहरवासियों द्वारा नगर कौंसिल की ओर से की गई इस सजावट की सराहना की जा रही है। इस बारे में नगर कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सचदेवा व ईओ रजनीश कुमार ने कहा कि उत्सव का माहौल है और उस पर तिरंगे की आभा खूब भा रही है। उन्होंने कहा कि कौंसिल की तरफ से यह सजावट शहरवासियों को दीवाली की बधाई का ही एक संदेश है।

8
14669 views