logo

दिवाली से पहले अतिक्रमण का विवाद गरमाया:सब्जी विक्रेता महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं: घर में कमाने वाला

पाला रोड पर फुटपाथ से सब्जी विक्रेताओं को हटाने का विवाद बुधवार को गरमा गया। नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद मौके से सब्जी विक्रेता महिलाओं को ठेला संचालकों को खदेड़ा गया। ऐसा ही हाल यहां गांधी मूर्ति और नगर परिषद से सटी दीवार पर ढेरा लगाए बैठे अतिक्रमियों के साथ किया गया। सख्ती के साथ जारी कार्रवाई में राजनीति घुस गई। पहले मामले में स्थानीय पार्षद पूनम बाथम घुसे तो बाद में उप जिला प्रमुख विकास बामनिया ने पुलिस और नगर परिषद के दल को कार्रवाई में नरमी बरतने की हिदायत दी। दलील दी कि त्योहार से पहले किसी की रोजी रोटी पर लात नहीं मारनी चाहिए। कार्रवाई दल ने बिना देर लगाए कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर नए आदेश जारी कराने की बात कह दी। इस दौरान कार्रवाई से पीड़ित महिलाओं ने गांधी मूर्ति पर पहले ट्रैफिक पुलिस का घेराव किया। बाद में नगर परिषद कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक हुई ड्रामेबाजी के बाद राजनीतिक दबाव के बीच नगर परिषद को फैसला बदलना पड़ा। राजनीतिक दबाव के बीच नगर परिषद ने एक महिला को केवल 3 टोकरियों के साथ फुटपाथ पर बैठने की मंजूरी दी। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

8
14657 views