logo

मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स घोटाले में बड़ा खुलासा

गांधीधाम। मुंद्रा से 3,000 किलो मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में जहां एनआईए की टीम कल से यहां डेरा डाले हुए है, वहीं आज इस मामले में बड़ा धमाका हुआ है।

दुबई से 3,000 किलो ड्रग्स जब्त किया गया। इसके अलावा, इसका वितरण थाईलैंड से संभाला गया था। खुलासा हुआ है कि मुंद्रा से जब्त की गई कुल मात्रा में से एक हजार किलो नशीला पदार्थ पंजाब के लुधियाना तक भी पहुंचाया जाना है. पंजाब पुलिस की जांच में गांधीधाम से लेकर अमृतसर और मुंद्रा तक एक ड्रग लिंक का खुलासा हुआ है।

साथ ही पंजाब के लुधियाना में एक हजार किलो हेरोइन लाई जानी थी जिसे शाहनेवाल ड्रायपोर्ट पर कंटेनर से लाया जाना था। इसलिए बाकी 1,000 किलो को यहां से ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया भेजने की योजना थी। इस राशि के एक हजार किलो का खुलासा भी एक पंजाबी व्यापारी कर रहा है। ये सारे खुलासे पंजाब पुलिस की जांच में सामने आए हैं।

8
17185 views