logo

रावरा कॉलोनी के ग्रामीण आधुनिक युग में भी कई भौतिक सुविधाओं से वंचित

खंडार(सवाई माधोपुर) । खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की गोठड़ा ग्राम पंचायत की रावरा कॉलोनी के ग्रामीण इस आधुनिक युग में भी कई भौतिक सुविधाओं से वंचित है।

समाजसेवी पवन चंदेल, समाजसेवी पं. मनोज कुमार शर्मा, समाजसेवी ओमप्रकाश बैरवा, स्थानीय ग्रामीण ललिता, धप्पू, शांति, कमला, पूजा, विद्या, लड्डू , रामहरि, कन्हैया, मनोज आदि ने बताया कि हमारी रावरा कॉलोनी के मुख्य मार्ग कच्चे एवं कीचड़ युक्त बने हुए हैं। जिससे जगह जगह पर गंदगीओ के जमावड़े हो रहे हैं।

अधिक गंदगी एवं कीचड़ होने के कारण हम स्थानीय ग्रामीणों का बदबू एवं दुर्गंध से जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। दूसरी ओर कीचड़ एवं गंदगी में मौसमी बीमारियों के रोगीले कीटाणु पनप रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग मौसमी बीमारियों से अक्सर ग्रस्त रहते हैं। हम स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है।

कई बार हम स्थानीय ग्रामीणों ने हमारी जन समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं उपखंड मुख्यालय प्रशासन तक को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन उसके पश्चात भी आज तक भी ना तो हमारी कहीं सुनवाई हो रही है। ना ही हमारी जन समस्याओं का कोई निस्तारण हो रहा है।

इसीलिए कॉलोनी के स्थानीय ग्रामीण हताश होकर मायूसी के साथ में इन हालातों में जीने पर मजबूर हैं।

0
14648 views