logo

मूर्ति विसर्जन : मां काली तालाब में व्याप्त गंदगी से श्रद्धालुओं में रोष, दिखी प्रशासनिक लापरवाही

वाराणसी। नवरात्र में मां दुर्गा की जगह-जगह विराजमान मूर्तियों का शुक्रवार को ढोल नगाड़ों के थाप पर थिरकते हुए जयकारों के जयघोषों के साथ आस्थावानों ने विसर्जित किया।

वहीं चिरईगांव में मूर्ति विसर्जित करने के लिए चिन्हित मां काली तालाब जाल्हूपुर में पसरी गन्दगी को देखकर
श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त था। भक्तों का कहना था कि हमलोगों ने बड़े ही आस्था-विश्वास व श्रध्दा भाव के साथ विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ नवरात्रि भर हवन पूजन किया। जब मां को कीचड़ में ही विसर्जित करना है तो यह काफी दुःखद है।

0
14665 views
  
1 shares