logo

जॉब अलर्ट :- उत्त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली विभिन्न पदों पर रिक्तियां,

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फिर विभिन्न विभागों के लिए विज्ञप्ति निकाली है।सरकारी नौकरियों की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए UKSSSC ने चारा सहायक (फीड सहायक) जीआर-2 03,चारा, सहायक (फ़ीड सहायक) ग्रेड-3- 02, सहायक खाद्य निरीक्षक / प्रशिक्षक 01, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक 03 सहायक कृषि अधिकारी, ग्रेड-3 – 188, उद्यान निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी 26, सहायक मशरूम विकास अधिकारी 03, सहायक पौध संरक्षण अधिकारी/मधु विकास अधिकारी 02, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान) 03, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति) 03, मशरूम पर्यवेक्षक 04, प्रयोगशाला सहायक 04, बागवानी विकास शाखा – ग्रेड-3 पर्यवेक्षक – 181 एवं सहायक कृषि अधिकारी (AAO) के 188 पदों समेत कुल 423 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।



   05 अक्टूबर यानी आज (मंगलवार) 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 18 नवंबर 2021 तक जारी रहेगा। इच्छुक  आवेदक आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 रखी गई है।


 वैसे सरकार ने आवेदन शुल्क को माफ कर दिया है और इसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। लेकिन प्रकिया आप स्वयं जांच ले। विभिन्न पदों के लिये बीएससी, एमएससी के साथ ही आयु सीमा 21 से 43 वर्ष रखी गई है।

16
17468 views