logo

अंडर बाईपास में जल भराव के विरोध में स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। करणी सेना के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह व ग्रामीणों ने क्षेत्र के गांव गोधुवां मॆं रेलवे लाइन के अंदर बाईपास में पानी भर जाने से आवागमन बाधित होने से हो रही असुविधा के विरोध में रेल यातायात बाधित करने का फैसला किया है। इस मामले को लेकर सहायक स्टेशन अधीक्षक मुंगराबादशाहपुर योगेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि निकट रेलवे स्टेशन निभापुर के पास अंडर बाईपास बना हुआ है। जिसमें पूरे बरसात में लगभग 6 से 12 फीट तक पानी हमेशा भरा रहता है जिससे वहां के ग्रामवासी को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान व अन्य सभी गणमान्य जन प्रतिनिधि द्वारा रेलवे विभाग को कई बार की गई। परंतु उक्त समस्या का निराकरण नहीं हो सका।
वर्तमान स्थिति यह है कि गर्भवती महिलाएं स्कूली बच्चे व व्यवसाय हेतु व्यापारी एवं खेती के लिए किसान अपनी गत्तव्य स्थान पर पहुंचने काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के छोटे नौनिहाल बच्चों का डूबने का भी खतरा बना रहता है। उक्त समस्याओं को देखते हुए सभी ग्रामवासी एवं करणी सेना के कार्यकर्ता एकत्रित होकर 30 सितंबर को रेल यातायात प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी है।

0
14664 views