logo

गया चारो धाम के लिए गांव के बुजुर्गों का जत्था रवाना

सुजानगंज( जौनपुर) । गया धाम के लिए गांव के बुजुर्गों का जत्था रवाना हुआ जानकारी के अनुसार सुजानगंज के तिलहरा गांव से बुजुर्गों का जत्था बुधवार को गया के लिए रवाना हुआ |

तिलहरा गांव के गीता शुक्ला पत्नी रबीन्द्र शुक्ला ( मुन्ना ) अपने पितरों को श्राद्ध पिंडदान देने के लिए चार धाम गया की यात्रा पर रवाना हुए,।

जानकारी के अनुसार सुजानगंज क्षेत्र से कई गाॕवो से बुजुर्गों का जत्था गया धाम के लिए रवाना हुआ।यात्रा के पूर्व पंडित विद्वानों द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ कराते हुए अपने पूरे गांव के सरहदों को भ्रमण करते हुए गया की यात्रा पर निकल पड़े।

विद्वान पंडितों द्वारा चारों धाम गया के महत्व को बताते हुए बताया गया कि गरुण पुराण के अनुसार गया धाम करने का मतलब है कि गया में पितरों का श्राद्ध करना, पिंड दान करना, गरुण पुराण में लिखा गया है कि गया जाने के लिए घर से निकलने पर चलने वाले के एक,एक कदम पितरों के स्वर्गारोहण के लिए एक-एक सीढ़ी बन जाते हैं, गया के धाम में श्राद्ध का महत्व को विष्णु को नगर माना गया है, यह मोक्ष की भूमि कहलाती है, इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोगों में घनश्याम शुक्ल, लाल जी शुक्ल, पिंटू शुक्ल, दीपक शुक्ल , मोहित शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।

11
14679 views