logo

राजधानी दून में नशा के सौदागर सक्रिय, निशाने पर बच्चे

देहरादून । राजधानी देहरादून में रहने वाले माता पिता ,खास तौर पर वो जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है , उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। राजधानी में नशे के सौदागर फिर सक्रिय हो गए हैं। नशे के इंजेक्शन बेचने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और उनके निशाने पर 18 साल से कम उम्र के बच्चे अधिक हैं।

 हाल ही में रायवाला पुलिस ने नशे के सैकड़ों इंजेक्शन के साथ सेलाकुई के दो नशे कारोबार करने वालों की धरपकड़ के बाद देहरादून के लोगों को सजग करने के लिए इस स्टोरी को सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है।

रायवाला पुलिस के मुताबिक 26 सितंबर की रात्रि को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। चैकिंग होते देख चालक वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने की कोशिश करने लगा तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने वाहन को रोका। जांच करने पर पता चला कि चालक सीट पर बैठे मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले निवासी बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र-31 वर्ष के पास से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML (डाइजेपाम) के-113 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE (ब्यूप्रेनोर्फिन) के-100 इंजेक्शन (कुल 213 इंजेक्शन) बरामद हुए । वाहन की पिछली सीट पर बैठे शहनवाज पुत्र लियाकत अली निवासी जनमपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 वर्ष के पास से DIAZEPAM INJECTION IP 2ML(डाइजेपाम) के-कुल 125 इंजेक्शन व BUPRENORPHINE (ब्यूप्रेनोर्फिन) की कुल-115 इंजेक्शन (कुल 240 इंजेक्शन) बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक दोनों से भारी मात्रा में बरामद इंजेक्शनों को रखने का लाइसेंस मांगा तो उन्होंने लाइसेंस नहीं दिखाया। भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद होने के कारण दोनों को गिरफ्तार किया गया। इंजेक्शनों के अवैध बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि वह नशीले इंजेक्शनों को सेलाकुई तथा ज्वालापुर आदि स्थानों से चोरी-छिपे लाते हैं तथा इन इन्जेक्शनों को कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। अभियुक्त द्वारा बताया गया इन इंजेक्शनों की डोज भर कर नसों में लगाया जाता है। जिसका उपयोग कम उम्र के लड़कों द्वारा अत्यधिक रुप से किया जा रहा है।

8
14671 views