logo

किशोरियों के क्षमतावर्द्धन को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर। दि हंगर प्रोजेक्ट के बैनर तले मझौलिया स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में चल रही क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन बाल विवाह का बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पूरे जीवन पर इसके खराब असर पर चर्चा की गई।‌ इसमें मड़वन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की 25 किशोरियां शामिल हुईं।

संस्था की काॅर्डिनेटर सह ट्रेनर रंभा सिंह ने बताया कि इस चार दिनी आवासीय कार्यशाला का मूल उद्देश्य किशोरियों के जीवन में कौशल शिक्षा से क्षमतावर्द्धन करना है। ताकि वे अपना मनचाहा सम्मान व गरिमा युक्त जीवन जीने की राह पर कदम बढ़ाती रहें।

रोजाना की जिंदगी में वे अपने जीवन में आ रही स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, शिक्षा, गतिशीलता आदि से संबंधित समस्याओं का सामना करें। इसके अलावा कोरोना काल में बढ़ी चिंताओं व तनाव को पार पाने के लिए जरूरी उपाय व समाधान करें। कार्यशाला के दौरान खेल-खेल में सहजता व सहभागिता से सिखाया जा रहा है। आशा कुमारी व मीरा देवी ने भी प्रशिक्षण दिया।

0
14661 views