logo

बिहार पंचायत चुनाव का आगाज: 10 जिलों के 24 प्रखंडों में मतदान शुरू

मुजफ्फरपुर। बिहार पंचायत चुनाव का आगाज: 10 जिलों के 24 प्रखंडों में मतदान शुरू। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। शाम को पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

पहले चरण में 10 जिलों के 24 प्रखंडों में मतदान होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 2119 मतदान केंद्र बनाए। इनमें छह मतदानकर्मियों की नियुक्ति की गई है। आयोग ने जिला प्रशासन को मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इस बार मतदान में ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर मतदान केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र आएगा उससे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

बोगस वोटिंग को रोकने के लिए पहली बार मतदाताओं के भौतिक सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग होगा।

0
14656 views
  
1 shares