logo

माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का किया गया शुभारंभ

गढ़वा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया ।

इस योजना से जिले के लगभग 2 लाख 56 हजार 283 लाभुक इस योजना से होंगे लाभान्वित आज 22 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा दुमका जिले से लाभुकों के बीच वस्त्रों का वितरण कर "सोना सोबरन धोती, साड़ी वितरण योजना" का शुभारंभ किया गया।

इसी कड़ी में गढ़वा जिले में भी समाहरणालय के सभाकक्ष में खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग अंतर्गत "सोना सोबरन धोती, साड़ी वितरण योजना" के तहत लगभग 115 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी का वितरण किया गया।

विदित हो कि  मुख्यमंत्री के योजना शुभारंभ संबंधी मुख्य कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के उपरांत गढ़वा जिले के योग्य लाभुकों के बीच उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया।


इसी क्रम में मेराल प्रखंड से पतोईया देवी व सेमरिया देवी, मझिआंव से गायत्री देवी व रामकली देवी, बरडीहा से कामेश्वर यादव व लालमुनि यादव, चिनियां से मूर्ति कुंवर, रमकंडा से फूला देवी, रमना से इंद्रावती देवी तथा विशुनपुरा से फुलवा देवी व बुधनी देवी समेत कुल 115 लाभुकों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सोना सोबरन धोती/लुंगी, साड़ी वितरण योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी और गरीबों के हित की योजना है। इस योजना के तहत जन वितरण प्रणाली के माध्यम से 10 रुपए में धोती/ लुंगी और साड़ी लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा।

खाद्य वितरण के अतिरिक्त उनके जीवन स्तर में सुधार हेतु 6 माह के अंतराल पर एक वित्तीय वर्ष में दो बार अनुदानित दर पर उन्हें धोती, साड़ी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के लाभ हेतु लाभुकों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित होते हुए संबंधित योजना का राशन कार्ड होना अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में लगभग 2 लाख 56 हजार 283 लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया जाएगा। राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान गढ़वा जिले से 1 लाभुक ने माननीय मुख्यमंत्री से संवाद भी किया तथा इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विज्येंद्र कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद तूफानी, पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्र नाथ तिवारी, जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर राजीव रंजन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष पांडेय, आपूर्ति विभाग से राजीव कुमार दुबे‌ व बिरजू चौधरी, सतीश कुमार सिंह बीएओ मेराल, अजीत कुमार, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए योजना के लाभुक समेत अन्य उपस्थित थे।

126
14669 views
  
82 shares