logo

श्रीमती दुक्खो बाई ने अपने घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लगवाया कोविड-19 का टीका

छिंदवाड़ा । टीकाकरण महाअभियान 3.0 के अंतर्गत लोग पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। इसका एक अनुपम उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत करनपिपरिया के ग्राम गुद्दम में देखने को तब मिला, जब इस गांव की रहने वाली 71 वर्षीय श्रीमती दुक्खो बाई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री संध्या परतेती की प्रेरणा से 18 सितंबर को वैक्सीन लगवाने टीकाकरण सेंटर पहुंचीं।।

श्रीमती दुक्खो बाई के पैरों में दर्द रहता है और वह ठीक से चल नहीं पाती हैं, किन्तु टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के कारण वे अपने घर के घोड़े पर सवार होकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा श्रीमती दुक्खो बाई को वैक्सीन लगाई गई। श्रीमती दुक्खो बाई का टीकाकरण को लेकर जो उत्साह है, वह अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहा है।

29
14694 views