logo

जोशो खरोश के साथ शुरू हुआ बाबा बुल्लेशाह जी का सालाना मेला, विधायक आवला ने की ग्रांटों की बरसात

 दो साल बाद पूरे जोशोखरोश के साथ कंधवाला हाजरखां में आयोजित किया गया बाबा बुल्लेशाह जी का वार्षिक मेला मंडी अरनीवाला के गांव कंधवाला हाजरखां में 52वां बाबा बुल्लेशाह जी का सालाना मेला करीब दो साल बाद सांस्कृतिक व खेल आयोजनों के साथ आयोजित किया गया।

इस मेले में कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल के मुकाबले करवाए गए। मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए लोक गायक भोला यमला, आत्मा बुढ़ेवालिया व अमनप्रीत का अखाड़ा सजाया गया। मेले की शुरूआत बाबा बुल्लेशाह जी की याद को ताजा करते हुए गीत ‘फक्करां नूं माड़ा नई बोलीदा’ से की गई।

मेले में हलका जलालाबाद के विधायक रमिंदर सिंह आवला व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजम कामरा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक आवला ने वाटर वक्र्स की पाइपलाइन के लिए 10 लाख रुपये के काम की शुरूआत करवाकर, बाबा बुल्लेशाह जी के नाम पर स्टेडियम में शैड बनवाने के लिए 5 लाख रुपये का चैक देकर की।


इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के लिए शैड, बाबा बुल्लेशाह का शैड बनाने के लिए भी ग्रांट देने का ऐलान विधायक आवला ने किया

9
14662 views