logo

फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए बांग्लादेशियों का बनाया जा रहा है आधार कार्ड

दुमका। प्रखंड के पाटजोड़, आसनवनी, रानीश्वर बाजार एवं पाथरा के सीएससी केंद्र में आधार कार्ड बनाया जाता हैं। प्रखंड मुख्यालय में बिगत एक साल से मशीन खराब बोलकर आधार कार्ड बनाना बंद कर दिया गया हैं। बताया जाता हैं कि यहाँ सीएससी संचालक के द्बारा आधार कार्ड बनाने के लिये तीन सौ से पांच सौ रूपये की वसूली की जा रही हैं।

जानकारों ने बताया कि पाटजोड़ 
का एक सीएससी संचालक  स्कूली छात्रों का फिंगर अपडेट करने हेतु तीन सौ रुपये लेता हैं, जबकि नाम सुधार करने के लिये पांच सौ रुपये की वसूली करता हैं ।बताया जाता हैं कि यहां के कई सीएससी केंद्र में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बांग्लादेश के लोगो का आधार कार्ड बनाया जा रहा हैं ।

2
14680 views
  
1 shares