logo

WhatsApp की बड़ी डील: भारत में 30 लाख अकाउंट बैन, ये है वजह

नई दिल्ली। भारत में करीब 55 करोड़ लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। अन्य कंपनियों की तरह भारत सरकार ने भी व्हाट्सएप पर एक नया आईटी कानून लागू किया है। कानून के तहत, सभी सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार को मासिक उपयोगकर्ता सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक है। व्हाट्सएप ने अब अपनी मासिक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस साल जून से जुलाई के बीच 30 लाख या 30 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल एवरेज पर कुछ यूजर्स गलत तरीके से अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे।
व्हाट्सएप ने कहा कि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और स्पैम मुक्त रखने के लिए ऑनलाइन स्पैम और दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई की गई। जून से जुलाई 2021 के बीच करीब 30 लाख 27 हजार अकाउंट्स को बैन किया जा चुका है। इस संबंध में कार्रवाई की शिकायत अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों के बाद एक स्वचालित उपकरण द्वारा की गई है। इस दौरान यूजर्स ने 316 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है और 73 अकाउंट को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इस खाते पर 46 दिन में यह कार्रवाई की गई है। इन 46 दिनों में 316 खातों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले उपयोगकर्ताओं से 594 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

1
16553 views