logo

रेड क्रॉस के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

दुमका। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी दुमका शाखा और बाबा वैद्यनाथ पॉली क्लीनिक राँची के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रेड क्रॉस भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लाया गया। सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल राँची के कंसलटेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ महेश कुशवाहा द्वारा हृदय से संबंधित सभी जटिल रोगों का निःशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया गया। इस दौरान हार्ट के सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर की जांच एवं कुछ जरूरतमंद मरीजों का ईसीजी टेस्ट किया गया।

चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप ने चर्म रोग से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया। जिसमें 41 हृदय रोग से संबंधित थे और करीब 70 मरीज स्किन रोग से संबंधित थे। शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 111 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। दुमका में चर्म रोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं रहने के कारण स्किन से संबंधित काफी मरीज आए थे।

संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि सोसाईटी नियमित रूप से मोतियाबिंद शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, रक्तदान जागरूकता शिविर, मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के माध्यम से निःशुल्क हेल्थ जांच और स्माइल ट्रैन के सहयोग से कटे होंठ एवं तालु के इलाज के लिए कैंप लगाया करती है। सोसाइटी का हमेशा प्रयास रहता है। यहां के गरीब गुरबों के जरूरत के हिसाब से सोसाइटी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए कृत संकल्पित है।

मौके पर सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, आजीवन सदस्य रमण कुमार वर्मा व कुमार प्रभात थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष झा, जय किशोर कुमार एवं रोशन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

0
14687 views