logo

कोरोना वॉलिंटियर्स की मदद से 82 वर्षीय श्रीमती फुल्लो बाई ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर लगवाई वैक्सीन

छिंदवाड़ा । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में “मैं कोरोना वॉलिंटियर्स“ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के पंजीकृत 3 हजार 42 कोरोना वॉलिंटियर्स उत्साह के साथ समर्पित भाव से कोरोना संक्रमण से बचाव करने और वैक्सीन लगवाने के लिये लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

इन कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा कोविड वैक्सीन लगवाने में शासकीय अमले और लाभार्थियों की मदद भी की जा रही है। इसी कड़ी में म.प्र.जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर्स श्री सुनील विश्वकर्मा और श्री शिवा कैथवास द्वारा व्दितीय टीकाकरण महाअभियान के दौरान जिले के विकासखंड परासिया की ग्राम पंचायत रावनवाडा की 82 वर्षीय श्रीमती फुल्लो बाई को प्रेरित कर बाईक पर बैठाकर वैकसीनेशन सेंटर पर लाया गया, जहां पर 82 वर्षीय बुजुर्ग ने उत्साहपूर्वक कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई।

कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा दी जा रही इन नि:स्वार्थ सेवाओं के लिये उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

6
14666 views