
उन्नाव उत्तर प्रदेश
भौंती ब्रेकिंग न्यूज़......
*सांसद खेल महोत्सव 2025 खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जी एस के स्तर पर पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंती में*
एंकर - खबर जिले के भौंती विद्यालय से है जहां पर सांसद खेल महोत्सव 2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
खेल से शारीरिक विकास तो होता ही है इससे मानसिक,बौद्धिक विकास के साथ एकता,सामाजिक सद्भाव की भावना और नए साथी भी मिलते है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए ।
उक्त उद्बोधन पी एम श्री शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भौंती में आयोजित सांसद खेल महोत्सव फिट युवा फ़ॉर विकसित भारत के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल द्वारा दिया गया ।
अग्रवाल ने कहा संसद क्षेत्र में सफल आने बाले प्रतिभागी को पुरुष्कृत किया जाएगा ।
ग्राम पंचायत के सचिव अशोक कुमार मिश्रा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा छात्र जीवन में ही खेलों के प्रति समझ विकसित होती है
इसलिए विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए ।
प्रचारक राहुल लोधी ने पहले जन्मभूमि को नमन किया फिर छात्रों से कहा आप खेलों से अपना विकास तो करोगे ही अपनी जन्मभूमि का कर्ज भी उतार दोगे ।
आपकी खेलों में रुचि है तो इसमें भी अपार संभावनाएं हैं यहां तक कि रोजगार के भी इसमे बहुत अवसर हैं । आप अपनी ऊर्जा,क्षमता को सकारात्मक कार्यो में लगाकर देशभक्ति का प्रदर्शन करें ।
शुभारंभ अवसर पर शाला प्राचार्य अशोक कुमार लोधी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
प्राचार्य ने बताया सांसद खेल महोत्सव में जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय आयोजन 5 से 7 दिसम्बर तक किया जाएगा । इसमें 100,400 और 800 मीटर दौड़,बैडमिंटन, सितोलिया, खो खो,रस्साकसी, कबड्डी,फुटबॉल, कुश्ती,बॉलीबॉल, क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इसमे सफल प्रतिभागियों को 14 से 16 दिसम्बर तक विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भागीदारी करना होगी । सफल प्रतिभागी जिला और संसदीय क्षेत्र स्तर में शामिल होकर सम्मान हासिल कर सकते हैं । आभार खेल शिक्षक महेंद्र लोधी द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनोद गुप्ता द्वारा किया गया । प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में रामेंद्र लोधी,सहदेव साहू, निकिता प्रजापति, सुधा यादव । 400 मीटर दौड़ में अंकित साहू, मौसम विश्वकर्मा, सविता लोधी, अनुष्का । 800 मीटर दौड़ में शैलेंद्र लोधी, सहदेव मोनिका जाटव,प्रीति पाल सहित 2 सैकड़ा छात्रों ने भागीदारी की गई । इस अवसर पर दिनेश लोधी,संजीव गुप्ता,विवेक गुप्ता, रामकिशन लोधी, अमित पटेल, महेन्द्र सिंह राजपूत, कौशल किशोर लोधी, ललित कुमार लोधी,पवन विश्वकर्मा, पंकज श्रीवास्तव, भरत सिंह लोधी,रवि गुप्ता, अनुभवा कोठारी सहित स्टाफ, छात्र भृत रामकुमार कोली और ग्रामीण उपस्थित रहे ।
भौंती से भारत न्यूज़ 24 क्राइम जिला ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट