logo

बीकापुर: डेयरी पर दूध ले जा रहे ग्रामीण को पकड़ी चौराहे के भट्टे के पास अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से मारा, ट्रामा सेंटर रेफर

खबर तारुन थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे के पास की है, जहां पर सोमवार की सुबह पकड़ी चौराहे से पहले ईट भट्टे के पास सड़क पर एक ग्रामीण को 3-4 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से मारा पीटा, लोगों के पहुंचने से पहले मारपीट कर रहे लोग भाग निकले, वहीं सूचना पर पहुंचे तारुन थाने के कांस्टेबल विनोद गुप्ता ने घायल युवक को CHC ले गए, जहां से ट्रामा सेंटर दर्शन नगर ले गये ।

0
0 views