
बेबी शॉप ने बनाया अपना 8वां स्थापना दिवस
3000 वर्ग फुट में फैला झारखंड का सबसे बड़ा इंपैक्ट स्टोर : बिग शॉप
रांची : एसी मार्केट चर्च कॉम्प्लेक्स में स्थित बेबीज शॉप जो 3000 वर्ग फुट में फैला झारखंड का सबसे बड़ा इफेक्ट स्टोर है जिसे अपना आठवां स्थापना दिवस का उत्सव मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों, डॉक्टर, विक्रेताओ और अतिथियों ने बड़ी संख्या भाग लिया. उत्सव का मुख्य आकर्षण बेबी हेल्दी बेबी शो रहा, जिसमें 100 से अधिक नन्हे प्रतिभागियों ने भाग लिया. बच्चों की स्वास्थ्य,सक्रियता और आकर्षक प्रेजेंटेशन के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया. इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉक्टर मनोज बक्शी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अन्य जूरी सदस्य डॉक्टर अमिताभ, डॉक्टर सोनल और डॉक्टर राजीव जिन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया और कार्यक्रम की सरहाना की. कार्यक्रम के दौरान बिग शॉप के एमडी एवं चेयरमैन ने सभी विक्रेताओं को सम्मानित किया और इस 8 वर्षों की यात्रा में उनके योगदान को के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बेबीज़ शॉप लगातार नए मापदंड स्थापित कर रहा है और ग्राहक संतुष्टि ही उनकी पहली प्राथमिकता है. स्टोर मैनेजर ने भविष्य के योजनाओं को साझा करते हुए कहा 2026 में बेबी शॉप का विजन प्रीमियम कैटेगरी की ओर बढ़ना और 200% जेनुइन प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है ताकि माता-पिता अपने बच्चों के लिए और भी बेहतर व भरोसेमंद उत्पादन प्राप्त कर सके.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक को विक्रेताओं एवं प्रतिष्ठित अतिथियों की मौजूदगी रही जिनमे चेयरमैन संतोष जैन, विजय जैन,राजेंद्र जैन,कृष्णा गुप्ता,सत्यव्रत एवं अशोक शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे.