logo

मध्य प्रदेश #रतलाम,#ताल #करवाखेड़ी में गौचर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया*

मध्य प्रदेश
#रतलाम,#ताल #करवाखेड़ी में गौचर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया*
*ताल तहसील के ग्राम करवा खेड़ी में शासकीय गोचर भूमि पर कैलाश कुंवर पति भंवर सिंह राजपूत ने गेहूं की फसल बोकर के अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हल्का पटवारी के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों का दल बनाकर तहसीलदार ताल द्वारा हटा दिया गया तथा निर्देशित किया गया कि दोबारा अतिक्रमण किया तो पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी। इस भूमि पर बहुत प्राचीन पंचमुखी हनुमान जी का और काल भैरव का मंदिर भी बना हुआ है जिसका रास्ता भी कैलाश कुंवर द्वारा बंद कर दिया गया था। और भी भूमाफियाओं ने शासन की भूमि सर्वे क्रमांक 469/2 की 15 बीघा गौ गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसे भी शासन द्वारा जल्द हटाया जाएगा।*
*इस अवसर पर हिंदू संगठनों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।*
*राम राम, वंदे गौ मातरम, राष्ट्रहित सर्वोपरी।😊🙏🚩🇮🇳*

0
0 views