
पंवार होम्योपैथिक क्लिनिक में सफल रक्तदान शिविर, दर्जनों दाताओं ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी
दिनांक 6 दिसंबर 2025 को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली के ग्राम भूड़ देहात में छोटूराम आईटीआई कॉलेज के सामने स्थित पंवार होम्योपैथिक क्लीनिक में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सर्वोदय चैरिटेबल ब्लड सेंटर मुजफ्फरनगर के सहयोग से आयोजित हुआ। पूरे आयोजन की व्यवस्था पंवार होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालक डॉ. हेमंत सिंह पंवार द्वारा की गई, जिन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज में मानव सेवा और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं तथा जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर का शुभारंभ डॉ. ऋषिपाल सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदान को महान मानव सेवा बताते हुए लोगों से आगे आने की अपील की। रक्तदान शिविर की शुरुआत गीता देवी द्वारा प्रथम रक्तदान करके की गई, जिसने पूरे वातावरण में प्रेरणा और उत्साह का संचार किया। इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने अत्यधिक उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में मोहित सैलून, डॉ. सोहनवीर, पवित्र, लव कुमार, रशीद, श्रवण कुमार, विकास कुमार, विनीत कुमार, सिकंदर लाल प्रजापति, मयंक कुमार, प्रदीप कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। सभी सहयोगियों ने दाताओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ संचालन की पूरी व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वोदय चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम से काजल, अभिनय और शाहनवाज मौके पर मौजूद रहे। उनकी टीम ने दाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीकरण तथा रक्त संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से पूरा किया। सबसे खास बात यह रही कि शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जो इस बात का प्रमाण है कि समाज में जागरूकता और मानव सेवा की भावना निरंतर मजबूत हो रही है। डॉ. हेमंत सिंह पंवार ने बताया कि यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं था, बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराना भी इसका मुख्य उद्देश्य था, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महान कार्य से जुड़ें। शिविर पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुआ और अंत में सभी दाताओं, सहयोगियों एवं ब्लड सेंटर टीम का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन मानवता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।