logo

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भारी व खतरनाक जल जमाव , कोई निवारण नहीं

लोहता (वाराणसी): क्षेत्र के चंदापुर अमन कॉलोनी में भारी जल जमाव से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ गड्ढों में भरे लबालब पानी में गिरने से विगत दिनों कई लोगों की जाने जा चुकी है। इस बात की जानकारी शासन -प्रशासन को भी है । बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ये किसकी कमी है। सरकार की , सरकारी अधिकारियों की या विपक्ष की? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसी समस्याओं का होना बहुत ही निंदनीय है। चुकी ये चंदापुर का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में आता है तो लोगों द्वारा इस क्षेत्र के प्रधान से निवेदन किया गया, लेकिन समस्या जस का तस , कोई सुनवाई नहीं। ऐसे जल जमाव से बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं। अतः श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से इस क्षेत्र की जनता उम्मीद लगाई हुई है। अब देखना ये है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास योजना में ये क्षेत्र शामिल है या नहीं। 3 महीने से तो कोई कदम नहीं उठाया गया।

0
0 views