logo

चीनी सैन्य विमान ने जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘रडार लॉक’ किया, जापान ने जताया विरोध

तोक्यो: सात दिसंबर (एपी) चीनी विमानवाहक पोत लियाओनिंग से उड़ान भरने वाले एक सैन्य विमान ने जापान के ओकिनावा के पास जापानी लड़ाकू विमानों पर अपना ‘रडार लॉक’ कर दिया जिसे लेकर जापान ने चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है।

‘रडार लॉक’ का मतलब होता है- किसी सैन्य विमान का अपने रडार को दूसरे विमान या लक्ष्य पर इस तरह केंद्रित करना कि वह उसकी सटीक स्थिति, गति और दिशा पर लगातार नजर रख सके।

4
100 views