logo

ब्रेकिंग न्यूज :बलरामपुर मे भीषण बस हादसा -ट्रक के टक्कर के बाद बस मे लगी आग, 3की मौत, 24 से अधिक घायल



📰 ब्रेकिंग न्यूज़: बलरामपुर में भीषण बस हादसा — ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 3 की मौत, 24 से अधिक घायल

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश):
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास के पास आधी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिहार के सोनौली से दिल्ली जा रही एक बस की तेज रफ्तार ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई।

इस भयावह हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रशासन के अनुसार 23 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

मृतकों के शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पा रही है। घायलों में ज्यादातर नेपाल के नागरिक बताए जा रहे हैं।

🔴 घायलों का विवरण (मुख्य नाम):
• कृष्ण बहादुर (58), निवासी नवलपुर नेपाल – मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर
• ऋचा (26), फ्रैक्चर – जिला मेमोरियल अस्पताल
• पूर्णिमा (28), शिव बहादुर (30), शिवांगी (18 माह), बाल बहादुर, लोकेंद्र बहादुर – जिला अस्पताल बलरामपुर
• सरस्वती पांडेल (24), निवासी बुटवल नेपाल
• धान कुमार (60), अनिल (16), दिवाकर न्यूपाने (42), विष्णु माया (52) – सभी नेपाल निवासी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले की जांच जारी है। (प्रदीपसिंह)

1
629 views