logo

डिजिटल जमाने में शुभ विवाह या अन्य कोई अवसर पर हमें सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

भदाना फांटा। डिजिटल जमाने में शुभ विवाह या अन्य कोई अवसर पर हमें सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए।
एक भाई अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था तभी अचानक भयानक एक्सीडेंट हुआ और ओर बहन का भाई घर वापस ना आ सका । ये एक ऐसा दौर चल रहा है जब हमारे पास ईमेल,व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर,टेलीग्राम जैसे एप्स है फिर भी हम एक दूसरे के घर जाकर निमंत्रण पत्र देते है जबकि हकीकत यह है कि घर कोई मिलता भी नहीं ।
आखिर क्यों हम ऐसा करने पर मजबूर है।
अगर अगले में हमारे प्रति प्रेम-भाव है तो वो हमारे कॉल या डिजिटल बुलावे से भी आ जायेंगे।
आज भदाना फांटा पर एक भाई ने फिर से अपनी बहन के शुभ विवाह की पत्रिका बांटते वक्त जान गँवा दी।
आज हर हाथ में करीबन पचास हज़ार या उससे अधिक महंगे का मोबाइल है, हम करीबन 15-16 घंटे इससे चिपक कर रहते है।
कॉल व एस एम एस से बुलावे को स्वीकार करें समय बचेगा, धन भी बचेगा, पर्यावरण भी बचेगा और जान भी । बात गहरी है यदि डिजिटल इन्विटेशन शुरू होगा तो एक भाई को इस प्रकार से अपनी बहन से कभी नहीं बिछड़ना पड़ेगा ।

0
0 views