logo

नगरपालिका बड़वानी द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स बैठक हुई संपन्न

नगर पालिका बड़वानी द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स बैठक हुई संपन्न

बड़वानी 13 नवम्बर 2025 / नगर पालिका बड़वानी द्वारा 12 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स की बैठक का आयोजन नगर पालिका सभागृह में किया गया, जिसमे प्रबंधक जिला अग्रणीय बैंक बड़वानी, प्रबंधक नाबार्ड, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग विभाग बड़वानी, प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रबंधक जनजाति कार्य विभाग, सभी शासकीय विभागों के ऋण योजना प्रमुख एवं बड़वानी ब्लॉक के सभी बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। जिनसे शासकीय योजनओं में शीघ्र ऋण वितरण एवं ऋण वितरण में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में चर्चा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सोनाली शर्मा ने सभी बैंकों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत बैंकों में लंबित प्रकरणों को 01 सप्ताह में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान प्रबंधक जिला अग्रणीय बैंक बड़वानी श्री संदीप अग्रवाल द्वारा बैंकों को ऋण वितरण में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई एवं बैंकर्स द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि ऋण वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण कर 01 सप्ताह में ऋण वितरण की कार्यवाही कर दी जावेगी।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम का व्यापक प्रचार - प्रसार कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए गए, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिए गए, पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनओं एवं अन्य शासकीय योजनओं में भी प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया ।

41
807 views