logo

गुरुग्राम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित भव्य शिव कथा

गुरुग्राम के सैक्टर 10 हुडा ग्राउंड में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा भव्य शिव कथा आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास डॉ सर्वेश के मुखारविंद से किया जा रहा। शिव कथा का रहस्य जो कथा व्यास डॉ सर्वेश के मुखारविंद से विलक्षण रूप से किया जा रहा है। शिव तत्व को कैसे अपने ही घट में उतर कर ,अपने घट के ईश्वर का दर्शन करे । प्रति दिन हजारों के संख्या में शिव भक्त कथ में पहुंच कर कथा सुनकर अपने आत्म को तृप्त कर रहे है । यह कथा कामधेनु गौशाला के प्रकल्प में किया जा रहा है।
आप सभी गुरुग्राम वाशी से अनुरोध है कि आप भी सहपरिवार के साथ कथा में पधारे एवं अपने परिवार के आत्मा को तृप्त करे।
आप का पत्रकार
श्री कांत पांडेय
गुरुग्राम
🙏🙏🙏🙏

11
3788 views