
घर-घर यज्ञ कार्यक्रम के तहत डॉक्टर महेश गर्ग जी के निवास स्थान ( आर्यन हॉस्पिटल ) में सायंकालीन सभा के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया*
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल-12 नवम्बर
आर्य समाज दरबार कुआं शहर पलवल के तत्वावधान में घर-घर यज्ञ कार्यक्रम के तहत डॉक्टर महेश गर्ग जी के निवास स्थान ( आर्यन हॉस्पिटल ) में सायंकालीन सभा के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज शहर पलवल के प्रधान श्री यशवीर कुमार सचदेवा जी ने की
सर्वप्रथम आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री जी एवं आचार्य श्री देशराज शुक्ला सिद्धांत आचार्य के ब्रह्मत्व में बृहद यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य यजमान डॉक्टर संदीप गर्ग एवं डॉक्टर शशि गर्ग जी थी ।
तथा पूरे परिवार के लोगों ने यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर आर्य समाज के संरक्षक श्री मोतीलाल गुप्ता जी ने प्रभु भक्ति के गीत प्रस्तुत किया
आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री जी ने अपने भजन के माध्यम से बताया कि जो मनुष्य यज्ञ करता है तप करता है दान करता है तथा धार्मिक प्रवृत्ति से ओतप्रोत रहता है । आचार्य जी ने बताया कि ईश्वर हमारे प्रत्येक कर्म को प्रति क्षण देखता रहता है इसलिए सदैव श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए ।
आर्य समाज के प्रधान जी ने अंत में बताया कि यह कार्यक्रम महीने के किसी एक रविवार को घर - घर यज्ञ के तहत निरंतर चलता रहेगा।
जो भी हमारे आर्य समाज के सदस्य इस कार्यक्रम को अपने घर में करवाना चाहेंगे उनके निशुल्क कार्यक्रम आर्य समाज दरबार कुआ शहर पलवल के तत्वाधान में किया जाएगा ।
अंत में आर्य समाज के नियम का पाठ तथा शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया डॉक्टर महेश गर्ग जी ने घर में आने वाले सभी आगन्तुक महानुभावों का सम्मान किया और उनका धन्यवाद किया इस अवसर पर मैडम रिंकी ,मास्टर घनश्याम दास मास्टर यशपाल गर्ग यशपाल मंगला रोशन लाल आर्य अशोक कुमार पाराशर वीर सिंह आर्य , डॉक्टर धर्म प्रकाश जी आर्य ज्ञानचंद शर्मा सत्यवीर शास्त्री प्रधान आर्य समाज आदर्श कॉलोनी दिनेश मंगला दौलत राम गुप्ता प्रदीप सरदाना प्रधान आर्य समाज न्यू कॉलोनी पलवल
अश्वनी कुमार शास्त्री जगबीर सिंह जी आर्य विमलेश गर्ग मोतीलाल आर्य अजय भाटी ,चंद्र बोस सेतिया अशोक गर्ग मदन मोहन आर्य ,पूर्व प्रधान आर्य केंद्रीय सभा पलवल टेकचंद जी आर्य श्री नरेंद्र आर्य आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे