
दिल्ली के आजाद मैदान के आसपास की तस्वीरें और वीडियो भी लिये थे
एटीएसः गिरफ्तार 3 आतंकियों ने अहमदाबाद में रेकी की, लखनऊ RSS कार्यालय था निशाने पर
पूछताछ में कई खुलासे •
जितेन्द्र जायसवाल
जन जन की आवाज
दिल्ली के आजाद मैदान के आसपास की तस्वीरें और वीडियो भी लिये थे
एटीएसः गिरफ्तार 3 आतंकियों ने अहमदाबाद में रेकी की, लखनऊ RSS कार्यालय था निशाने पर
*****************************
गुजरात एटीएस के हाथों गिरफ्तार 3 आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों ने अहमदाबाद के - नरोडा में फल मंडी के आसपास के इलाके की रेकी थी। उनका मुख्य निशाना लखनऊ का आरएसएस मुख्य कार्यालय था, जिसकी भी रेकी की थी। उन्होंने दिल्ली के आजाद मैदान के आसपास के इलाकों की रेकी कर तस्वीरें-वीडियो भी लिये।
हैदराबाद से आए आतंकी के वाहन से बंदूक-कारतूस मिले थेः एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी और केके पटेल को सूचना मिली थी कि हैदराबाद का आतंकी अहमदाबाद में हथियार लेने आया है। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर अडालज टोल प्लाजा से गांधीनगर पुलिस की मदद से हैदराबाद के आतंकी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद को गिरफ्तार कर लिया। उसके वाहन से 3 विदेशी स्वचालित बंदूकें और 30 कारतूस बरामद हुए। उसे हथियार देने आए उत्तर प्रदेश के 2 आतंकी सुहैल और आजाद सुलेमान को भी पुलिस ने पालनपुर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एटीएस सभी आतंकियों से पूछताछ कर रही है। तीनों आतंकी सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में आए और बदला लेना है, कुछ करना है, कई मुसलमानों को इकट्ठा करना है जैसी बातें करते थे। आतंकी आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल ने पहले अहमदाबाद के संवेदनशील इलाकों और भीड़-भाड़ वाली जगहों की रेकी की थी।
बड़े नरसंहार की थी योजनाः
मोहम्मद सुहैल
डॉ. अहमद मोहियुद्दीन
आजाद शेख
साइनाइड से भी घातक राइसिन जहर बना रहे थे
डॉ. मोहियुद्दीन और उसके विशेषज्ञों की टीम साइनाइड से भी खतरनाक जहर राइसिन तैयार कर रही थी। इससे वे बड़े नरसंहार की योजना बना रहे थे। इसे खाने-पीने की चीजों में पाउडर के रूप में और पानी में तरल रूप में मिलाकर बड़ा नरसंहार करना चाहते थे, जिसके लिए वे पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इस्लामिक स्टेट खोरसन प्रोविंस नामक आतंकवादी संगठन एशिया के कई देशों में सक्रिय है। अफगानिस्तान में बैठा इनका सरगना अबू खजेदा सभी आतंकवादियों को अलग-अलग आदेश देता था और उनसे काम करवाता था। इस संगठन के आतंकवादी गुजरात समेत पूरे देश में सक्रिय हैं, अभी उनकी जांच चल रही है। पहले भी इस आतंकी संगठन के लोग गुजरात में पकड़े गए थे। 7 नवंबर शुक्रवार की सुबह गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अहमद मोहियुद्दीन सैयद नामक संदिग्ध व्यक्ति गुजरात आया है। रात करीब 9 बजे अहमद मोहिउद्दीन की गतिविधि कलोल की ओर देखी गई, तो एटीएस टीम ने उसे पकड़ने की योजना बनाई थी। गांधीनगर और पालनपुर से गिरफ्तार किए गए 3 ISIS आतंकियों को सारी जानकारी देने के बजाय, उनका आका टुकड़ों में जानकारी देता था कि आगे क्या करना है।
डेढ़ माह पहले भी आतंकी डॉ. मोहियुद्दीन अहमदाबाद गया था| आतंकी डॉ. मोहियुद्दीन डेढ़ माह पहले
अहमदाबाद से पार्सल में रुपए लेकर लौटा था। उसके लिए हनुमानगढ़ से हथियार लेकर आए यूपी के सुहैल और आजाद सुलेमान को खास जगह से हथियार इकट्ठा करके कलोल पहुंचने का आदेश था। हर जगह हथियार किसने रखे, इसकी जांच जारी है। पाकिस्तानी सीमा से जुड़े हनुमानगढ़ जिल में सीमा पार कराकर ड्रोन से हथियार भेजना माना जा रहा है, जहां से गुगों ने खास जगह हथियार रखे।