logo

भागवत कथा हमें मोक्ष का रास्ता दिखाती है -डॉक्टर सुरेश शास्त्री जी

जिला संवाददाता राज बहादुर सिंह की रिपोर्टl गोरमी नगर के थापक मैरिज गार्डन में आयोजित भागवत कथा तीसरे दिन आरती के साथ प्रारंभ हुईl इस अवसर पर भागवत आचार्य डॉक्टर सुरेश शास्त्री महाराज ने कहा कि जिस तरह रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है उसी तरह हमें भागवत कथा मोक्ष का रास्ता दिखाती है l इसलिए जहां भी भागवत कथा हो रही हो हमको परिवार सहित कथा सुनने जरूर जाना चाहिएl शास्त्री जी ने कहा कि संसार में जितने भक्त हुए जैसे मीरा,रसखान,कबीर आदि ने जगत का त्याग किया और भगवान की भक्ति में ही अपना जीवन लगा दियाl जीवन में व्यक्ति को हमेशा सुनने वाला बनना चाहिए l उन्होंने आगे कहा पारिवारिक जीवन में यदि भगवान का भजन नहीं कर पा रहे हैं तो सुबह जागते ही धरती माता को प्रणाम और रात को सोते समय भगवान को याद जरूर करना चाहिएl भागवत कथा के अंत में आरती हुई और उसके बाद विशाल संत भंडारा हुआ भागवत कथा में मुख्य रूप से मुख्य यजवान राज नारायण थापक, ओम प्रकाश थापक, अरुण थापक, दीपक थापक,मुकेश थापक, विकास थापक सहित सभी पारिवारिक जन और हजारों की संख्या में भक्तजन,सतंजन उपस्थित रहेl

0
0 views