विधानसभा विश्वनाथगंज 247 क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा हुआ
धरमपुर गांव से वैसपुर तक जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम **धरमपुर गांव से होकर जाने वाली मुख्य सड़क **धरमपुर – विश्वकर्मा बस्ती – परशुरामपुर – शोभीपुर – हैसी – वैसपुर** मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।
सड़क पर जगह-जगह **गहरे गड्ढे और कीचड़ भरा पानी** होने के कारण ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, वृद्धों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है, जिससे आवागमन लगभग ठप हो जाता है।
यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के उपयोग में आता है, लेकिन **लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई है।** ग्रामवासी इस समस्या को कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।