logo

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित बिबियानवाला गुरुद्वारा द्वारा प्रभात फेरी सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से गूंज उठा नाम सिमरन मल्लां वाला खास

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित बिबियानवाला गुरुद्वारा द्वारा प्रभात फेरी

सैकड़ों लोगों की उपस्थिति से गूंज उठा नाम सिमरन

मल्लां वाला खास फिरोजपुर 1 नवंबर जोगिंदर सिंह खालसा

तेरे बिना कोई सहारा नहीं बाबा नानक... डूबते को किनारा दे दे बाबा नानक...

श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाशोत्सव को समर्पित प्रभात फेरियों की श्रृंखला के अंतर्गत आज की प्रभात फेरियां सुबह साढ़े चार बजे गुरुद्वारा बीबी वाला से शुरू होकर श्री गुरु रविदास जी के मंदिर पहुंची। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर नाम सिमरन, कीर्तन और सेवा के माध्यम से गुरु घर की महिमा का गुणगान किया। आए हुए श्रद्धालुओं का मंदिर कमेटी द्वारा सरोपा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रागी सिंहों ने मधुर स्वरों में गुरबाणी कीर्तन का गायन कर श्रद्धालुओं को एकाग्र किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को लंगर-प्रसाद भी परोसा गया। मंदिर के सेवादार गुरमुख सिंह, बिट्टू हीर, जुगल किशोर, रामहीर ने चाय, पानी और लंगर की उचित व्यवस्था की। इस अवसर पर बाबा सुखदेव सिंह, प्रितपाल सिंह कपूर (बिल्ला दोधी), सुरिंदर कुमार मोगा, धर्म सिंह कुमार, डॉ. दलजीत सिंह, जगीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के सहयोग से ये प्रभात फेरियाँ निरंतर आयोजित की जा रही हैं। प्रभात फेरियों के दौरान, पूरा वातावरण सुंदर नाम-सिमरन, वाहेगुरु जी के जाप और भक्ति से गूंज उठा।

0
99 views