logo

आल इंडिया संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एसडीएम को दिया ज्ञापन

सलेमपुर (देवरिया)। आल इंडिया किसान मोर्चा के आह्वान पर आज सलेमपुर में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने एस डी एम सलेमपुर को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया।

ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने,  बिजली बिल 2020 को रद्द किये जाने,निजीकरण पर रोक लगाई जाने, सार्वजनिक सम्पतियों का निजीकरण बंद किया जाने, पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़े हुए दाम वापस लिए जाने, किसान आंदोलन में शामिल किसानों का उत्पीड़न बन्द किये जाने, पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द किए जाने और गैरकानूनी तरीके से बंद पत्रकारों को रिहा किए जाने इत्यादि मांगें की गई हैं।

 इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियां किसानों के लिए दमनकारी है। ये सरकार पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है। इस कार्यक्रम में रामनिवास यादव, हरेकृष्ण कुशवाहा, जावेद हाशमी, बलविंद्र मौर्य, जयप्रकाश सिंह, गंगा देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।

126
14680 views