logo

जिला अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के साथ ही आज कैबिनेट मंत्री के प्रयास व आमजन की आस होगी पूरी

आज मालपुरा शहर व क्षेत्रवासियों के वर्षों के सपनें व कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सफल प्रयास को मालपुरा नगरपालिका मंडल की बैठक में पार्षदों द्वारा दिया जाऐगा मूर्त रूप। आज नगर पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में शाम 4 बजे आयोजित पालिका मंडल की बैठक में मालपुरा में जिला अस्पताल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भूमि आवंटन को दी जाऐगी सहमति। गौरतलब है की मालपुरा शहर व क्षेत्रवासियों द्वारा अस्पताल विकास व क्रमोन्नयन को लेकर लम्बे समय से मांग की जा रही थी। जिला अस्पताल के लिए जितनी जल्दी भूमि आवंटित होगी अस्पताल निर्माण का कार्य उतना ही जल्दी होने से बढेगी अस्पताल में उपचार की सुविधाएं.. सामान्य बीमारी अथवा दुर्घटना में भी मालपुरा अस्पताल से जयपुर रैफर होने का दंश झेल चुके मरीजों व क्षेत्रवासियों को मालपुरा में जिला अस्पताल के बनने से मालपुरा से जयपुर की 100 किमी का लम्बा सफर करने से मिलेगी राहत। । गौरतलब है की मालपुरा नगरपालिका मंडल द्वारा जिला अस्पताल के लिए आज भूमि आवंटन करने के साथ ही जिला अस्पताल के निर्माण में कैबिनेट मंत्री हर बार की तरह तत्परता दिखाकर अस्पताल
निर्माण व सुविधाएं बढाने में नही छोडेंगे कोई कसर ।

14
4412 views