logo

प्रधानाध्यापक भी आया कानून के शिंकजे में,



राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में फर्ज़ी तरीके से नौकरी करने वालों की तादाद दिनों-दिन बढ़ती जा रही है , वहीं जैसे जैसे इन फर्ज़ी डिग्री धारीयो का नाम आते ही पुलिस तथा कानून का शिकंजा दिनों-दिन कसता जा रहा है,आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति में प्रधान रामचंद्र डिंडोर का पुत्र अरुण भी आज कानून के शिंकजे में आ चुका है जीसने फर्जी तरीके से वन पाल की नोकरी हासिल की उसके खिलाफ पुलिस ने अग्रिम जांच शुरू कर दी है, पुलिस के अनुसार गोपनीय सुचना पर डीएसपी कुशलगढ़ शिवन्नया सिंह ने हाल सज्जनगढ़ वन चोकी पर पदस्थापित जीवा खुटा निवासी अरुण डीडोड के खिलाफ सज्जनगढ़ पुलिस थाना अधिकारी नागेन्द्र सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं, वहीं कुशलगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के धाडका निवासी राजकुमार पुत्र सरदार डिंडोर के खिलाफ अध्यापक सेकण्ड ग्रेड 2018परीक्षा में अपनी जगह डमी अभ्यर्थी को बीठा कर परीक्षा पास कर नोकरी हासिल की दोनों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसा जा चुका है, अध्यापक राजकुमार वर्तमान में कर्ण घाटी में बतौर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था

0
10 views