logo

सामुहिक बलात्कार के मामले को कवरेज करने जिला अस्पताल पंहुचे पत्रकारो के साथ थाना प्रभारी नें किया अभद्र व्यवहार

पन्ना/जिले में पदस्थ कुछ पुलिस अधीकारी लोगो के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करते है, तथा आम लोगो के प्रति उनका व्यवहार सम्मान जनक नहीं है, वह अपने आप को कानून से उंचा समझते है, तथा विभाग एवं वरिष्ट अधिकारीयों की फजीहत कराते है, तथा मामलो को दबाने के लिए पत्रकारो के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता हैं। इसी प्रकार का मामला सामने आया है। बृजपुर थाना के भसुड़ा ग्राम में बीती रात्रि 25 सितम्बर को एक नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई, जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारीयों को भी संबंधित थाना प्रभारी द्वारा दी गई थी तथा दूसरे दिन 26 सितम्बर को थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह संबंधित पीड़ित परिवार को लेकर जिला चिकित्सालय आये हुए थें। उक्त मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकारो को प्राप्त हुई तो पत्रकार भी जिला चिकित्सालय पंहुच गयें एवं घटित हुई घटना के संबंध में तथ्य जुटाने का प्रयास करने के लिए आपरेशन कक्ष के सामने हाल में खड़े हुए थें। उसी दौरान थाना प्रभारी बृजपुर भानू प्रताप सिंह आपरेश कक्ष से बाहर निकलते हुए पत्रकारो को देखकर अचानक बोखला गयें एवं पत्रकारो के मोबाईल कैमारा छीनने का प्रयास करने लगें एवं अभद्रता करते हुए कहा कि आप लोग इस मामले का किसी प्रकार से कवरेज नही करोगें यदि कवरेज करोगें तो अच्छा नही होगा। कवरेज करोगें तो फर्जी मामला बनाकर अन्दर कर देगें। ज्ञात हो कि सूत्रो द्वारा बताया गया है कि उक्त मामले में तीन आरोपीयों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा एक ही युवक को आरोपी बनाया गया है, दो अन्य से मोटी रकम लेकर नाम काटने की फिराक में है। इसी लिए मामले की पोल न खुल जाये जिससे वह बुरी तरह बोखला गयें। ज्ञात हो कि संबंधित भानू प्रताप सिंह और भी अन्य मामलो को लेकर चर्चाओं मे है। संबंधित मामले के संबंध में पीड़िता एवं परिजनो द्वारा भी सामुहिक दुष्कर्म को लेकर ब्यान दिये है। लेकिन पुलिस उसे दबाना चाहती है। उक्त घटना क्रम से नाराज पन्ना जिला मुख्यालय के सभी पत्रकारो ने संबंधित थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह के खिलाफ जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निलंबित करने एवं अभद्रता करने वाले के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उक्त ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिर्देशक, पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर को भी भेजा है तथा पत्रकारो ने यह भी अल्टीमेटम दिया है कि यदि संबंधित मामले मे कार्यवाही नही की जाती है तो उपनिरीक्षक थाना प्रभारी भानू प्रताप के खिलाफ पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन पत्रकारो द्वारा दिये जायेगें। फिलहाल उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का आस्वासन एवं भरोसा दिया है। आंगे देखना है कब तक कार्यवाही की जाती है।
*इनका कहना हैः-* संबंधित दुष्कर्म के मामले मे एक आरोपी को अभी चिन्हित किया गया है आगें मामले की जांच चल रही है, यदि और आरोपी होगें तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होगा साथ ही थाना प्रभारी भानू प्रताप द्वारा जिस प्रकार से पत्रकारो के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है उसकी जांच एसडीओपी अजयगढ को सौपकर निष्पक्ष रूप से करायेगें तथा कार्यवाही करेगें।
एस साई कृष्ण थोटा पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना

38
2486 views