logo

बेरोजगार हो चुके छत्तीसगढ़ के साक्षरता कर्मियों को मिल सकता है न्याय

कांकेर। पूरे देश में 31  मार्च 2018 को साक्षर भारत मिशन की योजना को  बंद कर दिया गया देश भर में साक्षर भारत पुन: प्रारंभ हो गया, जिसका नाम केंद्र सरकार के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान रखा गया केन्द्र सरकार वही बजट प्रौढ़ शिक्षा ने नाम पर दिखावे में बंन्दर बांट करने लगा, परंतु मेहनत करने वाले प्रेरक कार्यक्रम से बाहर व  बेरोजगार कर दिये गए। 
    
देश के 5 लाख युवा अपना समस्या लेकर दर- दर भटकने को मजबूर पर छत्तीसगढ़ में एक नई उम्मीद जागी साक्षरता कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री सलाहकार व कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी जी इनके समस्याओ से रूबरू होकर हर संभव मदद का आश्वासन दिए तिवारी जी को गरीब ग्रामीण प्रेरको के मदद में आगे आने के लिए धन्यवाद।

126
18732 views
  
1 shares